Shri Vimal Kund

Shri Vimal Kund Kamavan is situated in Kamyavan, one of the twelve forests of Braj Mandal. This Kund is associated with the marriage of Lord Krishna and Gopis, it is believed that he married 16,000 Gopis here.It is also called Teerthraj and it is believed that bathing in it gives seven times more virtue than bathing in Teerthraj Pushkar.
श्री विमल कुंड कामवन, ब्रजमण्डल के द्वादश वनों में से एक काम्यवन में स्थित है. यह कुंड भगवान श्रीकृष्ण और गोपियों के विवाह से जुड़ा हुआ है, ऐसा माना जाता है कि उन्होंने यहाँ 16,000 गोपियों के साथ विवाह किया था. इसे तीर्थराज भी कहा जाता है और ऐसा माना जाता है कि इसमें स्नान करने से तीर्थराज पुष्कर में स्नान करने की तुलना में सात गुना अधिक पुण्य मिलता है.